दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 17 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो प्लास्टिक फैक्ट्री और एक पटाखा फैक्ट्री इस आग की चपेट में आ गई जिससे हादसे ने और गंभीर रूप धारण कर लिया.
बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. बताया जा रहा है कि कई लोग तो जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए. इमारतों से कई शव जली हालत में बाहर निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग बुझाने के पर्याप्त उपायों की व्यवस्था नहीं थी.
आग लगने के बाद यहां दशहत और अफरा-तफरी मच गई. मुख्य गेट और सीढ़ियों आग की चपेट में आने के बाद काम कर रहे कई लोग सीधे ऊपरी मंजिलों से जान बचाने के लिए नीच कूदने लगे. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि हालात पर गंभीर नजर बनाए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बाहरी दिल्ली स्थित बवाना में कई छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां संचालित होती है. यहां खिलानों, कपड़े और कई अन्य सामानों की फैक्ट्री हैं जहां पर यूपी-बिहार के अलावा अलग-अलग राज्यों से आए मजदूर काम करते हैं.
अरविंद ओझा