कोरोना: मेसी ने दिखाया बड़ा दिल, बार्सिलोना अस्पताल को दिए 8 करोड़ रुपये

फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें ये मशहूर फुटबॉलर लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए पांच जरूरी कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं.

Advertisement
Lionel Messi Lionel Messi

aajtak.in

  • बार्सिलोना,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो यानी 8 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है.

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने यह राशि अस्पताल क्लीनिक और जन अस्पताल को दिया है, जिसका कि खुद अस्पताल ने टिवटर पर पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- जाली पासपोर्ट मामले में फंसे थे रोनाल्डिन्हो, जेल में कोरोना के कारण लगी ये पाबंदी

Advertisement

मेसी के पहले बार्सिलोना मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो दिया है.

मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्ज मेंडिस ने भी लिस्बन और पोटरे के अस्पतालों को 10-10 लाख यूरो की राशि दान की है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक ने भाई को खिलाया इनविजिबल केक, कोरोना के बीच ऐसे मनाया बर्थडे

मेसी और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री सहित 28 पूर्व और मौजूदा फुटबॉलरों को फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल किया गया है.

फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें ये मशहूर फुटबॉलर लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए पांच जरूरी कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement