बराक ओबामा ने यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलों का समर्थन किया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यमन में हौथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के हालिया हवाई हमलों के लिए अपना समर्थन जताया है.

Advertisement
बराक ओबामा की फाइल फोटो बराक ओबामा की फाइल फोटो

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 28 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यमन में हौथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के हालिया हवाई हमलों के लिए अपना समर्थन जताया है. व्हाइट हाउस से जारी एक बयान के मुताबिक, ओबामा ने सऊदी के शाह सलमान से बातचीत में यमन में सऊदी अरब और खाड़ी सहयोग परिषद की कार्रवाई पर अमेरिका का समर्थन जताया.

विद्रोहियों के दबाव में यमन के राष्ट्रपति घर से भागे

Advertisement

शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि ओबामा और सलमान ने इस पर सहमति जताई कि उनका उद्देश्य यमन में राजनीतिक समाधान के जरिए स्थाई शांति हासिल करना है. अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत ने बुधवार को कहा था कि सऊदी अरब और उसके साथी खाड़ी देशों ने यमन में हौथी विद्रोहियों पर हवाई हमले शुरू किए हैं.

मध्य-पूर्व के कुछ देशों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है, लेकिन ईरान और कुछ अन्य देशों ने इसका विरोध करते हुए यमन के राजनीतिक संकट के समाधान के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही है. विद्रोहियों के बढ़ते दबाव के बीच यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मनसौर हैदी ने दक्षिणी शहर अदन स्थित अपने आवास को छोड़ दिया था.

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन भारत युद्धग्रस्त देश से अपने नागरिकों को फौरन निकलने की चेतावनी पहले ही जारी कर चुका है. भारतीयों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. केरल में रह रहे लोग मदद के लिए 18004253939 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. देश से बाहर रह रहे भारतीय नागरिक 0914712333339 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यमन में काम करने वाले भारतीय नागरिक ईमेल के जरिए भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. ये ईमेल हैं-amb.sanaa@mea.gov.in, hoc.sanaa@mea.gov.in.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement