गरीब होते जा रहे हैं बराक और मिशेल ओबामा!

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी तथा अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा की संपत्ति की कीमत 3 सालों में काफी तेजी से घटी है.

Advertisement
Barack Obama, Michelle Obama Barack Obama, Michelle Obama

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • वॉशिंगटन,
  • 17 मई 2013,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी तथा अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा की संपत्ति की कीमत 3 सालों में काफी तेजी से घटी है. व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए फेडरल फाइनेंशियल डिस्क्लोजर फॉर्म के मुताबिक बराक और मिशेल की संपत्ति 1.8 मिलियन डॉलर से 6.8 मिलियन डॉलर के बीच है.

Advertisement

साल 2011 में उनकी संपत्ति 2.6 मिलियन डॉलर से 8.2 मिलियन डॉलर के बीच आंकी गई थी. वहीं, 2010 में यह 1.8 मिलियन डॉलर से 12 मिलियन डॉलर के बीच आंकी गई थी.

डिस्क्लोजर फॉर्म से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी ने संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्‍सा अपनी दोनों बेटियों मालिया (14 साल) और साशा (11 साल) की शिक्षा के लिए सुरक्षित रखा है.

हालांकि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा को ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभी भी उनके पास काफी धन-दौलत है. फेडरल फाइनेंशियल डिस्क्लोजर फॉर्म के मुताबिक मिशेल और बराक के पास सबसे बड़ी संयुक्त सपंत्ति ट्रेजरी नोट हैं, जिनकी कीमत 10 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर के बीच है. ओबामा दंपती के पास जेपीमॉर्गन चेज चेकिंग एकाउंट में 2.5 लाख डॉलर से 5 लाख डॉलर के बीच और ट्रेजरी बिल्स के तौर पर 1 से 2.5 लाख डॉलर के बीच रकम है.

Advertisement

बराक ओबामा और मिशेल दोनों के पास 1 से 2.5 मिलियन डॉलर के बीच के रियारमेंट फंड हैं. राष्ट्रपति को उनकी तीन बेस्ट सेलिंग किताबों से 2.5 लाख से 21 लाख डॉलर के बीच की भारी-भरकम रॉयल्टी मिली है.

गौरतलब है कि कानून के मुताबिक सार्वजनिक पद पर बैठे अधिकारियों को इस फॉर्म में अपनी संपत्ति का व्यापक ब्यौरा देना होता है. हालांकि इससे उनकी असल संपत्ति का पता नहीं लग पाता है लेकिन इससे एक मोटा अनुमान सामने आ जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement