UP के थाने में पहले रेप की कोशिश फिर जिंदा जलाया, CM अखिलेश ने किया मजिस्ट्रेट जांच का ऐलान

यूपी के बाराबंकी में थाने में आग के हवाले की गई महिला की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • बाराबंकी,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यूपी के बाराबंकी में थाने में आग के हवाले की गई महिला की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

जिंदगी की जंग हार गई महिला
गौरतलब है कि बाराबंकी थाने में कथित तौर पर जलाई गई महिला की लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. पीड़ित महिला एक पत्रकार की मां थी. उसका आरोप था कि पुलिस लॉकअप से अपने पति को छुड़ाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में थाना प्रभारी और उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

महिला से हुई थी बलात्कार की कोशिश
पीड़ित महिला नीतू द्विवेदी ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि सोमवार सुबह वह लॉकअप में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने के लिए कोठी थाने पहुंची थी. वहां थानेदार राम साहब सिंह यादव और उप-निरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रुपये की मांग की. पैसा देने से इंकार करने पर दोनों पुलिसवालों ने उसके साथ गाली-गलौज की, बलात्कार की कोशिश भी की और आखिरकार उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement