एक ही दिन 5 खातों में जमा हुए 1.16 करोड़ रुपये, एकाउंट सील

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पंजाब नेशनल बैंक में पांच लोगों के खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा की गई है. अधिक राशि जमा होने के मामले में पुलिस जांच कर रही है और खातों से राशि की निकासी पर भी रोक लगा दी गई है.

Advertisement
खातों से राशि की निकासी पर रोक खातों से राशि की निकासी पर रोक

अभि‍षेक आनंद / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पंजाब नेशनल बैंक में पांच लोगों के खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा की गई है. अधिक राशि जमा होने के मामले में पुलिस जांच कर रही है और खातों से राशि की निकासी पर भी रोक लगा दी गई है. पंजाब नेशनल बैंक के कांकेर स्थित शाखा के पांच खातों में जांजगीर नैला के पीएनबी शाखा से एक करोड़ सोलह लाख रुपए जमा किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस थाना कोतवाली जांजगीर की ओर पंजाब नेशनल बैक शाखा नैला को पत्र जारी कर मामले से अवगत कराया गया था. घासिराम नाम के व्यक्ति ने पैसा जमा किया है. कांकेर के राकेश सोनी 'पैथोलॉजी वाला' 1325000 रुपये, जयचंद प्रसाद 1240000 रुपये, आशीष साहू 555000 रुपये, भास्कर राय 3658000 रुपये तथा बिन्दा देवी गुप्ता 4900000 रुपये के नाम से जमा हुआ है. जमा करने वाला व्यक्ति बाहर का है. इसलिये खाते को सील कर दिया गया है.

खातों के सील होने के बाद से जिले में बड़े कारोबारियों मे हड़कंप मचा हुआ है जो किसी भी तरीके से छानबीन व जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement