इन दिनों हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है. ऐसे में बॉलीवुड भी इस उत्सव से अछूता नहीं है. हर तरफ विघ्नहर्ता के नाम के जयकारे लग रहे हैं. सेलेब्स की गणेश पूजा करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मगर इस बीच बॉलीवुड से ही एक बहुत अच्छी और प्रेरित करने वाली खबर आई है. इस खबर के हीरों है रितेश देशमुख. रितेश इन दिनों अमेरिका में हैं. वह वहीं पत्नी जेनेलिया के साथ गणेश उत्सव मना रहे हैं. मगर इस बार उनका तरीका बेहद इकोफ्रेंडली है. हाल ही में ट्वीटर पर रितेश ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाते नजर आ रहे हैं.
मगर इसके साथ-साथ एक गंभीर समस्या भी है, जिसे दूर करने में रितेश ने इकोफ्रेंडली गणेश बनाकर अपना योगदान दिया है. बीते कई सालों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन से काफी प्रदूषण होता है. ये गणेश प्रतिमाएं ज्यादातर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी होती हैं. इनसे वाटर इकोलॉजी पर बुरा असर पड़ता है. सब लोग इस उत्सव को धूमधाम से मनाने में इस कदर जुट जाते हैं कि प्रदूषण की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता. हालांकि रितेश के लिए यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इकोफ्रेंडली तरीके से कुछ किया हो. इससे पहले भी वह साल 2016 में महाराष्ट्र के सूखा पीड़ित किसानों के लिए 25 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं.
हिमानी दीवान