भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर, बनिहाल-काजीगुंड रेल सेवा ठप्प

भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से जम्मू के बनिहाल से कश्मीर के काजीगुंड तक के बीच चलने वाली रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से जम्मू के बनिहाल से कश्मीर के काजीगुंड तक के बीच चलने वाली रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

बुधवार को झेलम के खतरे की रेखा से ऊपर बढ़ने के बाद कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया था. भारी बारिश के बाद गुरुवार को हिल्लर क्षेत्र के पास रेल पटरियों को पानी के जमावड़े से हुए नुकसान के बाद बनिहाल और काजीगुंड के बीच रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक रात भर हुई भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक भूस्खलन और पत्थर गिरने के मामले भी सामने आए हैं.

Advertisement

बनिहाल के रेलवे स्टेशन मास्टर बशीर अहमद ने बताया, काजीगुंड पट्टी के हिल्लर क्षेत्र के पास बाढ़ की वजह से रेल पटरी को नुकसान हुआ, जिसके बाद रेल सेवा को रोक दिया गया.’ उन्होंने कहा, ‘हिल्लर पर हुई क्षति की मरम्मत का काम जारी है. पटरी की मरम्मत का कार्य शाम तक पूरा हो जाएगा.’

साथ ही उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में काजीगुंड औबारामुल्ला के बीच रेल सेवा सुचारू रूप से चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement