बांग्लादेश के 'ट्री मैन' का अब अपना घर होगा. यहां वो अपने परिवार के साथ रह सकेगा. बांग्लादेश के प्रसिद्ध चिकित्सक, प्रोफेसर एमयू कबीर चौधरी ने अबुल बजनदार की घर खरीदने के लिए वित्तीय मदद की है.
कौन है 'ट्री मैन' अबुल बजनदार
अबुल बजनदार एक बेहद अजीब बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी की वजह से उनकी अंगुलियों पर पेड़ों की शाखाओं की तरह रचनाएं उग आईं हैं. जिससे अबुल का नाम 'ट्री मैन' पड़ गया है.
अबुल बजनदार का अभी ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऑपरेशन के माध्यम से उसके हाथ-पैर से पेड़ जैसी शाखाओं को अलग किया गया है. सरकार ने उसके इलाज के पूरे खर्चें की जिम्मेदारी उठाई है.
ठीक होने के बाद बनाएगा घर
'इंडिया टुडे' से बजनदार ने कहा कि डॉ. चौधरी ने मुझे 6 लाख टका दिए है. वह और उसका परिवार खुश है. अब उसका खुद का घर होगा. डॉक्टर ने मुझे पैसे के अलावा मेरा इलाज भी किया. मुझे ठीक होने में 6 महीने का समय लगेगा, उसके बाद मैं घर बनाऊंगा.
दुनिया में ऐसा चौथा मामला
26 साल के बजनदार इस दुनिया में ऐसी बीमारी से पीड़ित चौथे इंसान हैं. वे 5 महीने पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके हाथों और पैरों के 3 ऑपरेशन हो चुके हैं. पूरी तरह से रिकवर होने में अभी 4-5 महीने लगेंगे. इसके साथ ही सामान्य जीवन में आने के लिए उन्हें 2-3 साल लगेंगे.
लव रघुवंशी