बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न मामले में बरी किया गया

बांग्लादेश की कोर्ट ने नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया. फिल्म एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
File Photo: बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन File Photo: बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बांग्लादेश की कोर्ट ने नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया. फिल्म एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने महिला और बच्चों से जुड़ी पंचाट को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें हुसैन के खिलाफ लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला था. पंचाट से इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और साथ ही हैप्पी की इसे अस्वीकार्य करने संबंधी याचिका भी खारिज कर दी. इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे.

Advertisement

हैप्पी के वकील तुहीन हवलादेर ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. हैप्पी ने कहा था कि हुसैन और उसके बीच पिछले साल 9 महीने तक रिश्ता था लेकिन इस क्रिकेटर ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इस एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ दिसंबर में मामला दर्ज कराते हुए शादी का झूठा वादा करके फंसाने का आरोप लगाया था.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement