तमीम के शतक से ओमान को हराकर सुपर 10 में पहुंचा बांग्लादेश

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड टी 20 का 12वां मैच बांग्लादेश और ओमान के बीच खेला गया. ग्रुप ए के इस मैच को बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 54 रनों से जीत लिया.

Advertisement
सुपर 10 में बांग्लादेश सुपर 10 में बांग्लादेश

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

आईसीसी वर्ल्ड टी20 के वर्षा से प्रभावित पहले दौर के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश ने ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 54 रन से हराकर अजेय रहते हुए सुपर 10 में जगह बना ली है. इसके साथ ही तमीम इकबाल अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए.

ओमान ने बनाए 65 रन
बांग्लादेश ने तमीम (नाबाद 103) के शतक और शब्बीर रहमान (44) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 97 रन की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 180 रन बनाए. तमीम ने 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और 10 चौके जड़े. दो बार बारिश की खलल के बीच ओमान को 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी.

Advertisement

साकिब ने 15 रन पर लिए चार विकेट
बांग्लादेश की ओर से साकिब अल हसन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर चार विकेट चटकाए. बांग्लादेश के दो जीत और एक बेनतीजा मैच से पांच अंक रहे और उसे सुपर 10 में ग्रुप दो में भारत , पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ जगह मिली. ओमान के तीन अंक रहे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

पहले ओवर में ही गंवाया एक विकेट
ओमान ने पहले ओवर में ही जीशान मकसूद (00) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने तास्किन अहमद की गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमाया. खावर अली (08) भी अल अमीन हुसैन की गेंद पर कप्तान मशरेफी मुर्तजा को कैच दे बैठे. जतिंदर और अदनान इलियास (13) ने अबु हिदेर पर चौके जड़े. दोनों ने सात ओवर में स्कोर दो विकेट पर 41 रन तक पहुंचाया, जिसके बाद बारिश होने लगी.

Advertisement

जतिंदर सिंह ने बनाए सर्वाधिक 25 रन
लगभग 45 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और ओमान को 16 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला. मैच शुरू होने के बाद तीसरी गेंद पर ही अदनान रन आउट हो गए, जबकि साकिब ने आमिर कलीम (00) को पवेलियन भेजकर स्कोर चार विकेट पर 45 रन किया, जिसके बाद दोबारा बारिश होने लगी. ओमान को इसके बाद 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इसके करीब भी नहीं पहुंच सकी. ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए.

धीमी रही बांग्लादेश की शुरुआत
बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही. तमीम और सरकार की जोड़ी पावर प्ले में 29 रन ही जोड़ी सकी. तमीम ने सातवें ओवर में तेवर दिखाते हुए बायें हाथ के स्पिनर अजय लालचेता की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा, लेकिन सरकार इसी ओवर में बोल्ड हो गए. शब्बीर और तमीम ने तेज गेंदबाज मेहरान खान पर चौकों के साथ 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 70 रन तक पहुंचाया.

तमीम ने 35 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
तमीम ने अंसारी के अगले ओवर में दो चौके मारे और फिर आमिर कलीम की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बांग्लादेश ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किए. शब्बीर ने लेग स्पिनर खावर अली, जबकि तमीम ने लालचेता पर छक्का जड़ा. खावर अली ने शब्बीर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. शब्बीर ने 26 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.

Advertisement

ओमान के बिलाल खान का प्रभाव
तमीम ने अंसारी पर अपना पांचवां छक्का जड़ा, जबकि बिलाल खान पर चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया. साकिब ने अंसारी के पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा. तमीम अपनी इस पारी के दौरान टी 20 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने. ओमान की ओर से सिर्फ तेज गेंदबाज बिलाल खान प्रभाव छोड़ पाए, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. अंसारी ने चार ओवर में 50 रन लुटाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement