बांग्लादेश बोर्ड ने खत्म किया शब्बीर रहमान का कॉन्ट्रैक्ट, मारपीट का था आरोप

शब्बीर रहमान बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है.

Advertisement
शब्बीर रहमान शब्बीर रहमान

विश्व मोहन मिश्र

  • ढाका,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक प्रशंसक पर हमला करने को लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह फैसला सुनाया.

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है. अगले छह महीने तक शब्बीर घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

बीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शब्बीर B ग्रेड में आते थे. वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है.

इस पूर्व PAK खिलाड़ी ने कहा- अंडर 19 टीम के लिए द्रविड़ जैसा कोच हो

सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शब्बीर के खिलाफ यह फैसला सुनाया.

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. हालांकि शब्बीर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है.

6 सीरीज 5 कप्तान, 25 साल से अफ्रीका में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

26 साल के मोहम्मद सब्बीर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट (480 रन), 46 वनडे (985 रन) और 33 टी-20 (745 रन) मैच खेले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement