बॉल टेंपरिंग: स्मिथ के बाद अब चांडीमल भी फंसे, लग सकता है बैन

माना जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही चांडीमल के खिलाफ कोई ऐक्शन ले सकती है, साथ ही उन पर बैन भी लग सकता है.

Advertisement
श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (getty images) श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (getty images)

तरुण वर्मा

  • ग्रास आइलेट (सेंट लूसिया),
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. चांडीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है.

आईसीसी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'श्रीलंका के कप्तान चांडीमल को आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 लेवल के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.'

Advertisement

आईसीसी ने अपने ट्वीट में कहा कि इस मामले में आगे की जानकारी भी दी जाएगी. इस मुद्दे के ही कारण श्रीलंका ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत देरी से की थी.

हालांकि, टीम ने इस मामले से साफ इनकार किया है. माना जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही चांडीमल के खिलाफ कोई ऐक्शन ले सकती है, साथ ही उन पर बैन भी लग सकता है.

बता दें कि तीसरे दिन अंपायरों ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को गेंद को खराब तरीके से चमकाने के कारण पांच रन पेनल्टी और गेंद बदलने का फैसला लिया था. यह उल्लंघन गेंद की स्थिति को बदलने से संबंधित है. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज केमरन बैनक्रॉफ्ट के खिलाफ मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद पर सैंडपेपर के टुकड़े को रगड़ने का आरोप था.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर टीम के खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया. श्रीलंका क्रिकेट ने कहा , ‘टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि श्रीलंका के खिलाड़ी किसी भी गलत काम में शामिल नहीं हैं.’

बोर्ड ने खिलाड़ियों से बातचीत के बाद उन्हें मैदान में उतरने के लिए मना लिया था. बयान में कहा गया , ‘श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों को मैदान में उतरने की सलाह दी है ताकि मैच जारी रहे और खेल की भावना को कायम रखने के लिए टीम द्वारा ' विरोध के तहत ' खेल जारी रखने के निर्णय की सराहना करते हैं.’

आईसीसी ने ट्वीट किया , ‘अगर किसी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है तो मैच के खत्म होने के बाद नियमों के मुताबिक कार्रवाई होगी.’

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement