तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का चंडीगढ़ में सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने घोषणा की कि मोहाली स्टेडियम का नाम इस महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा. बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार सुबह निधन हो गया था. वह 96 वर्ष के थे और पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
बलबीर सिंह सीनियर के नाती कबीर सिंह भोमिया ने सिख गुरुओं की मौजूदगी में विद्युत शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया. उनकी बेटी सुशबीर और करीबी रिश्तेदार यहां मौजूद थे. उनके परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं.
आखिर नहीं मिल सकीं बलबीर की अनमोल धरोहरें, 1985 में SAI को दी थी
उनके बेटे कनाडा में हैं और वह यहां अपनी बेटी सुशबीर और नाती कबीर के साथ रहते थे. सोढ़ी ने कहा कि बलबीर सिंह सीनियर का निधन सिर्फ खेलों की दुनिया के लिए, नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गहरा झटका है. उन्होंने कहा कि मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.
अंतिम संस्कार के समय भारत के पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह भी मौजूद थे. पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए. पुलिस की एक टुकड़ी ने उनके प्रति सम्मानस्वरूप हवा में तीन गोलियां चलाईं.
aajtak.in