सलमान खान ने 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही अपनी चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से गुजारिश की है.
सलमान खान ने ट्वीट कर कहा है, मैं प्यार और अदार करूंगा अगर इंडो
पाक दोनों देशों के प्रधानमंत्री बजरंगी भाईजान देखें क्योंकि बच्चों के प्रति प्यार हर सरहद से ऊपर है.' सलमान खान ने अपने ट्वीट में
पीएम मोदी को टैग भी किया है और # nawazsharif लिखा है.
यही नहीं पाकिस्तान में इस फिल्म को
रिलीज करने की अनुमति देने के लिए सलमान खान ने ट्वीट कर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का शुक्रिया अदा भी किया
है.
aajtak.in