बजाज ऑटो का मुनाफा 19 फीसदी गिरा

बजाज ऑटो लिमिटेड के गुरुवार को आए तिमाही नतीजों में कंपनी का मुनाफा 762 करोड़ रुपए से गिरकर मात्र 621 करोड़ रुपए रह गया है. कंपनी की आय भी 4 फीसदी की गिरावट के साथ 4,624 करोड़ रुपए पर रह गई.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बजाज ऑटो लिमिटेड के गुरुवार को आए तिमाही नतीजों में कंपनी का मुनाफा 762 करोड़ रुपये से गिरकर मात्र 621 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी की आय भी 4 फीसदी की गिरावट के साथ 4,624 करोड़ रुपये पर रह गई. खराब तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है. आज के कारोबार में कंपनी का शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Advertisement

बजाज ऑटो के नतीजों की प्रमुख बातें

बजाज ऑटो का जनवरी-मार्च मुनाफा 18.7 फीसदी घटकर 621 करोड़ रुपये रहा है.
वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में मुनाफा 763.9 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में आय 3.9 फीसदी घटकर 4739 करोड़ रुपये थी.
वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में आय 4932.2 करोड़ रुपये थी.
सलाना आधार पर चौथी तिमाही में एबिटडा 931.4 करोड़ रुपये से घटकर 838 करोड़ रुपये हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement