जापान ओपन: सिंधु-साइना बढ़ीं, श्रीकांत-प्रणॉय भी अगले दौर में

वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत ने बुधवार को पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-10 तियान हुवेई के रूप में चीन की बाधा पार कर लिया है.

Advertisement
पीवी सिंधु पीवी सिंधु

विश्व मोहन मिश्र

  • टोक्यो,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

वर्ल्ड नंबर-4 भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु जापान ओपन सुपर सीरीज के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. कोरिया ओपन जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु ने पहले दौर के मैच में जापान की वर्ल्ड नंबर-19 मिन्त्सु मितानी को 12-21, 21-15, 21-17 से हराया. वर्ल्ड नंबर-12 साइना नेहवाल ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है. उधर, वर्ल्ड नंबर-8 किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-10 तियान हुवेई के रूप में चीन की बाधा पार करते हुए अगले दौर में कदम रखा. 

Advertisement

श्रीकांत ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में तियान को 21-15, 12-21, 21-11 से मात दी. साइना ने वर्ल्ड नंबर-25 थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग को 21-17, 21-9 से हराया. एचएस प्रणॉय और समीर वर्मा ने भी पहले दौर के अपने-अपने मुकाबले जीते. हालांकि सौरभ वर्मा और बी. साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा, वर्ल्ड नंबर-25 समीर ने थाईलैंड के कोसिथ फेट्रादाब को सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से मात दी. वहीं, वर्ल्ड-18 प्रणॉय ने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हराकर अगले दौर में कदम रखा.

सौरभ को पहले दौर में तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी लिन डान ने 21-11, 15-21, 13-21 से मात दी, वहीं कोरियाई खिलाड़ी ली डोंग केयून ने प्रणीत को 21-23, 21-17, 21-14 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement