बॉलीवुड को 'बेबी डॉल' जैसा धमाकेदार गीत देने के बाद मीत ब्रदर्स अंजान और गायिका कनिका कपूर अब 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' फिल्म में 'लव लेटर' गीत देने के लिए एकजुट हुए हैं.
'बेबी डॉल' के बोल मीटर ब्रदर्स अंजान ने लिखे और इसे लंदन निवासी पंजाबी सूफी लोक गायिका कनिका ने गाया. 'रागिनी एमएमएस 2' फिल्म का यह गीत बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन पर फिल्माया गया, जिसे बहुत सराहना मिली है.
खबर है कि वे अब 'लव लेटर' से ऐसी ही सनसनी पैदा करने जा रहे हैं, जो मनीष झा निर्देशित फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' में नजर आएगा. इस फिल्म में अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी और कयोज ईरानी हैं.
फिल्म, शरीन मंत्री केडिया एवं किशोर ऑफ आईकैंडी फिल्म और वेव सिनेमा की सह-प्रस्तुति है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के करीब है.
aajtak.in