स्पेशल इफैक्ट्स और रोमांच से भरी फिल्म 'बाहुबली' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकंड़ा छूने के कगार पर है. इस सुपरहिट फिल्म ने रिलीज के महज 23 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 485 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.
जिस तरह से यह
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उस हिसाब से फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. डायरेक्टर एस. एस.
राजमौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. हिन्दी में रिलीज हुई इस फिल्म
ने अबतक करीब 95.76 की कमाई दर्ज करवाई है.
अगर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' (हिन्दी) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया तो यह फिल्म बॉलीवुड में अपने आप में ही एक नया रिकॉर्ड कायम कर देगी.
aajtak.in