इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' का टीजर रिलीज

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की दुनिया की एक झलक देने वाली आने वाली फिल्म 'अजहर' का टीजर सोमवार को लॉन्च हो गया है.

Advertisement
Emran Hashmi Emran Hashmi

aajtak.in

  • ,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की दुनिया की एक झलक देने वाली आने वाली फिल्म 'अजहर' का टीजर सोमवार को लॉन्च हो गया है.

इमरान हाशमी ने ट्विटर इस टीजर को पोस्ट भी किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'अजहर ' का टीजर आ गया है.

 

टीजर में इमरान का चेहरा छिपाया गया है लेकिन उनकी आवाज ने ट्रेलर में जान डाल दी. वहीं, पोस्टर के जरिए अजहर के रूप में उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है. टीजर में वह दर्शकों के बीच से पवेलियन से निकलते दिख रहे हैं.

Advertisement

टोनी डीसूजा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अजहर' 13 मई, 2016 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.

अजहरुद्दीन ने 1990 के दशक में ज्यादातर समय भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की. वह साल 2,000 में मैच-फिक्सिंग कांड में फंसे. इसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. साल 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उन पर लगा यह प्रतिबंध हटा लिया.

देखें फिल्म 'अजहर' का टीजर:

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement