पाकिस्तान की एक दिवसीय टीम के कप्तान बने अजहर अली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को हैरानी भरा फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कम अनुभव रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली को पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान घोषित कर दिया, जो 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले चुके मिसबाह उल हक का स्थान लेंगे.

Advertisement
Azhar Ali Azhar Ali

aajtak.in

  • कराची,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को हैरानी भरा फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कम अनुभव रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली को पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान घोषित कर दिया, जो 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले चुके मिसबाह उल हक का स्थान लेंगे.

अजहर (30 साल) ने 2010 के बाद से 14 मैच खेले हैं और उन्हें मोहम्मद हफीज, फवाद आलम, सरफराज अहमद, शोएब मकसूद और अनुभवी यूनुस खान पर तरजीह दी गई. अजहर का चुना जाना इसलिये भी अप्रत्याशित माना जा रहा है कि उसका वर्ल्ड कप की पाकिस्तानी टीम में भी नाम नहीं था, वह 39 टेस्ट भी खेल चुका है.

Advertisement

अजहर ने जनवरी 2013 से एक दिवसीय मैच नहीं खेला है और उसको टेस्ट मैचों के लिये मिसबाह उल हक के बाद उपकप्तान बनाया गया है, जबकि सरफराज अहमद को वनडे और टी-20 का उपकप्तान बनाया गया है. शाहिद अफरीदी टी-20 टीम के कप्तान होंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने मोइन खान के स्थान पर हारून राशिद को नया मुख्य चयनकर्ता बनाये जाने की घोषणा की है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement