अमर की वापसी पर बोले आजम- नेताजी बड़े दिलवाले हैं, चाहे जो करें उनकी मर्जी

दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह उनके दिल में हैं.

Advertisement
सपा नेता आजम खान सपा नेता आजम खान

स्‍वपनल सोनल

  • रामपुर,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:43 AM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह ने हाल ही में कहा कि सिंह को कभी पार्टी से निकाला ही नहीं किया गया था. वह साथ थे और साथ रहेंगे. इस पर अखि‍लेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेताजी सर्वे सर्वा हैं, जिसे चाहें पार्टी में ले लें और जिसे चाहें निकाल दें.

Advertisement

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह उनके दिल में हैं. शनिवार को रामपुर में जब मीडियाकर्मियों ने आजम खान से मुलायम के 'अमर प्रेम' पर सवाल किया तो आजम खान ने बड़े सधे लहजे में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'दिल का मामला दिलवाले पर होता है.

'जिसका दिल है वही दिलवाला है'
आजम खान ने आगे कहा, 'दिलवाले अपने दिल में किसे रखते हैं किसे निकालते हैं यह तो उन्हें ही तय करना है, हमें तो तय नहीं करना है. नेताजी सर्वे सर्वा हैं, जिसको चाहे ले सकते हैं. जिसको चाहें निकाल सकते हैं. यह उनका अधिकार है.'

आत्महत्या के लिए उकसाना भी जुर्म
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र की खुदकुशी मामले में आजम खान ने कहा कि हैदराबाद में कुलपति ने देर से कार्रवाई की, बेहतर होता कार्रवाई पहले की जाती. यह भी हकीकत है कि वह आत्महत्या नहीं है, किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना उतना ही बड़ा जुर्म है जितना हत्या करना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement