किस दिग्गज सितारे की बायोपिक में काम करना है आयुष्मान का सपना?

दिग्गज सितारे किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

एक्टर-सिंगर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' रिलीज हो गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया था. इससे पहले आयुष्मान की 'अंधाधुन' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अब आयुष्मान खुराना दिग्गज सितारे किशोर कुमार की बायोपिक करना चाहते हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने बताया, 'वो किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लगभग अपनी सभी फिल्मों में गाना गाया है. मैंने फिल्म 'अंधाधुन' में दो गाने गाए. एक 'बधाई हो' में भी गाया है.  लेकिन अब में किशोर कुमार की बायोपिक में एक्टर और सिंगर का किरदार निभाना चाहता हूं. मैं उनकी बायोपिक में काम करना चाहता हूं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उन्होंने कहा कि हाल ही में खबरें थी कि निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार की बायोपिक बना रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें मेरे साथ फिल्म बनानी चाहिए.'

Advertisement

'बधाई हो' को दशहरा वीकेंड का फायदा, फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़

गौरतलब है कि कुछ साल पहले  किशोर कुमार की बायोपिक को रणबीर कपूर के साथ बनाने की खबरें आई थी.

बता दें कि फिल्म 'बाधाई हो' में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता अहम भूमिका में हैं.  फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है. मूवी को क्रिटिक्स ने बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है. मूवी का सब्जेक्ट काफी यूनिक है, इसलिए ट्रेलर देखकर लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है. फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से होगा. ये अक्षय-कटरीना स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल है. विपुल शाह की निर्देशित ये  मूवी 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement