बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पिछले एक दशक में जो कमाल किया है वो सबके सामने है. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. उनकी सिंगिंग के भी लोग दीवाने हैं और उनकी उनकी पोएट्री को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. आयुष्मान खुराना की तरह उनके बेटे भी टैलेंटेड हैं. इसका उदाहरण आयुष्मान ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
आयुष्मान ने अपने बेटे विराजवीर की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसमें वे अकेले बैठे गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि बेफिक्र हो कर विराजवीर अपनी ही धुन में मस्त नजर आ रहे हैं. आयुष्मान ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- अपनी धुन में रहता है, तू भी मेरे जैसा है.
आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार
211 गायकों ने गाया ये गाना, लता ने किया ट्वीट, PM मोदी ने भी की तारीफ
बता दें कि विराजवीर का जन्म 2 जनवरी, 2012 को हुआ था. आयुष्मान और ताहिरा की एक बेटी भी है. बेटी का नाम वरुष्का है जिसका जन्म 21 अप्रैल, 2014 को हुआ था. बता दें कि लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे इस दौरान काफी एंजॉय भी कर रहे हैं.
जबरदस्त है आयुष्मान-ताहिरा की बॉन्डिंग
तहिरा और आयुष्मान का रिश्ता बहुत पुराना है. इससे पहले ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना संग अपनी एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों साथ में जरा दूर-दूर बैठे नजर आ रहे थे. फोटो के साथ कैप्शन में ताहिरा ने ये बताने की कोशिश की थी कि कैसे आज से लगभग एक दशक पहले भी कपल सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते थे. तस्वीर को खूब पसंद किया गया था.
aajtak.in