आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इसी के चलते आयुष्मान सोशल मीडिया की मदद से फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. वे वीडियो कॉल पर इंटरव्यू करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम की लाइव चैट पर फैन्स से भी बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक लाइव चैट की, जिसे रणवीर सिंह ने क्रैश किया.
आयुष्मान की लाइव चैट को रणवीर ने किया क्रैश
रणवीर सिंह ने आयुष्मान खुराना की इस लाइव चैट में खूब मस्ती की. जहां उन्होंने चैट पर कमेंट करके आयुष्मान से सवाल पूछे वहीं वीडियो चैट का हिस्सा भी बने. हालांकि बाद में उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण से डांट भी खानी पड़ी. रणवीर के हाल देखकर आयुष्मान भी अपनी हंसी नहीं रोक आए.
असल में आयुष्मान खुराना अपनी इंस्टाग्राम की लाइव चैट पर फैन्स से बात कर रहे थे और उन्हें चीजें बता रहे हैं. तभी इसके बीच में रणवीर सिंह ने कमेंट किया, 'देश जानना चाहता है- अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा था?' इस सवाल को पूछने के बाद रणवीर ने आयुष्मान की लाइव चैट में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया.
रणवीर सिंह सोकर उठाते ही आयुष्मान की चैट के बीच में आ गए. उन्हें देखकर आयुष्मान खुश हुए लेकिन फिर रणवीर को जाना पड़ा. आयुष्मान ने कहा कि अब उन्हें बात करने का मौका मिलेगा. इसपर रणवीर सिंह ने बताया कि वो अभी सोकर उठे हैं और दीपिका पादुकोण जूम कॉल पर है और उन्हें डिस्टर्बेन्स हो रहा है. इसलिए दीपिका, रणवीर को डांट रही हैं. रणवीर-आयुष्मान की ये छोटी सी मस्ती फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी.
फिल्म गुलाबो सिताबो की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. दोनों ने पहली बार साथ काम किया है. डायरेक्टर शूजित सिरकार की ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
aajtak.in