दुल्हन की तरह सज रही अयोध्या, राम मंदिर भूमिपूजन के लिए हो रहे ये भव्य इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद रोज़ पहले अपनी यात्रा के दौरान साफ किया था कि इस आयोजन से पहले 3 दिन तक पूरे अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल रहेगा. यानी 3 दिन तक लगातार लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दिव्य दिवाली मनाएंगे.

Advertisement
अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर जोरों पर है तैयारी (पीटीआई) अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर जोरों पर है तैयारी (पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

  • भूमिपूजन से पहले पूरी अयोध्या को चमकाया जा रहा
  • प्रधानमंत्री मोदी के आने से बड़े स्तर पर हो रही तैयारी
राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्त मिलने के बाद पूरी अयोध्या में सौंदर्यीकरण और निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलू को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.

लिहाजा 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम की नगरी अयोध्या में पहुंचेंगे तो भूमिपूजन से पहले इस पूरे प्रोग्राम को खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बनाई जा रही पेंटिंग

पूरे शहर को दुल्हन की तरह रंग रोगन से सजाया जा रहा है. जगह-जगह राम के जीवन से जुड़ी हुई कलाकृतियां और पेंटिंग बनाई जा रही हैं. फ्लाईओवर, पार्क और तमाम महत्वपूर्ण जगहों की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिससे कि जब यह पूरा आयोजन हो तो इसकी भव्यता पूरे माहौल में चार चांद लगा दे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद रोज़ पहले अपनी यात्रा के दौरान साफ किया था कि इस आयोजन से पहले 3 दिन तक पूरे अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल रहेगा. यानी 3 दिन तक लगातार लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दिव्य दिवाली मनाएंगे.

साथ ही साथ हर मंदिर-मठ में रामलला के जीवन से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यही नहीं पूरी अयोध्या को चमकाने के लिए तमाम कार्य योजनाओं को भी शुरू किया गया था, जिसमें अब तेजी आ गई है.

Advertisement

हरे रंग से तैयार होंगे रामलला के परिधान

अयोध्या में तैयारियों को लेकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कहते हैं कि जो आयोजन है बहुत ही भव्य होगा.

पूरे अयोध्या में तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे. साथ ही साथ इस बार रामलला को भी विशेष रूप से तैयार किया जाएगा. रामलला के परिधानों को विशेष हरे रंग से तैयार किया जाएगा, जिसमें पूरे राम परिवार को हरे रंग के वस्त्र उनके पर्दे, चादर, तकिया, रजाई सब कुछ हरे रंग का होगा क्योंकि 5 अगस्त को बुधवार है, और बुधवार का रंग हरा माना जाता है. इसके अलावा भी पूरे अयोध्या में विकास कार्य तेज किए जाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें --- अयोध्याः राम मंदिर की नींव में 200 फीट नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल, जानिए वजह

इस भव्य आयोजन को बड़ा बनाने के लिए और जन जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी जान फूंक दी है. अपने वॉलंटियर्स और कार्यकर्ताओं के जरिए इस आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए लोगों को लगाया गया है.

कुल मिलाकर आने वाली 5 अगस्त को भूमि पूजन को लेकर बीजेपी सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है. ताकि सालों की लंबी लड़ाई के बाद मिलने वाला ऐतिहासिक मौका वह हर लिहाज से अद्वितीय अविस्मरणीय और ऐतिहासिक हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement