नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज से ऑटो हड़ताल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी ऑटो सोमवार से रेट व रूट बढ़ाने और परमिट सहित कुल 13 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रजिस्टर्ड 1000 सीएनजी ऑटो और टेंपो के कैंसल परमिट को बहाल करने और 12 अन्य मांगे पूरी न करने के विरोध में ये हड़ताल है.

Advertisement

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 02 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों का कहना है कि एक हजार से ज्यादा ऑटो का परमिट रद्द कर दिया गया है. जब उन्‍होंने इसकी वजह जानने की कोशिश की तो अधिकारियों का कहना है कि आप का परमिट नोएडा के लिए है और आप नोएडा के बहार कैसे ऑटो ले जा सकते हैं. यही वजह है कि जो ऑटो नोएडा के बहार पकडे़ जा रहे हैं उनका परमिट रद्द किया जा रहा है. नोएडा में इस समय लगभग 6 हजार ऑटो चल रहे हैं.

Advertisement

हालाकि ऑटो चालकों की हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. किसी को दफ्तर के लिए देर हो रही तो किसी को कॉलेज जाने के लिए. ऑटो की हड़ताल से सभी परेशान हैं और लोगो को आने-जाने के लिए घंटो बस या रिक्शे का इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हड़ताल जल्द खत्म होनी चाहिए.

रूट बढ़ाने और परमिट सहित कुल 13 सूत्रीय मांग को लेकर ऑटो हड़ताल पर गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रजिस्टर्ड 1000 सीएनजी ऑटो और टेंपो के कैंसल परमिट को बहाल करने और 12 अन्य मांगे पूरी न करने के विरोध में ये हड़ताल है.

ऑटो वाले कई महीनों से दिल्ली की तर्ज पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी थ्री सीटर ऑटो में मीटर लगाने के साथ ही रूट निर्धारण करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा प्रति किलोमीटर 10 रुपये किराया निर्धारित करने की भी मांग की जा रही है.

Advertisement

सीएनजी ऑटो यूनियन के प्रेसिडेंट चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि हमारी मांग है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 हजार सीएनजी ऑटो के कैंसल किए गए परमिट को फिर से बहाल किया जाए.

नोएडा के ऑटो चालक अब सवाल उठा रहे हैं कि नोएडा के ऑटो पर तो पाबंदी लगाई जा रही है, लेकिन गाजियाबाद और दिल्ली के ऑटो जब नोएडा आते हैं तो उनके लिए कानून अलग क्यों हो जाता है. ऑटो चालकों की मांग है कि कानून सबके लिए एक हो. उनका कहना है कि इसी कारण वे हड़ताल कर रहे हैं. ऑटो चालकों ने धमकी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही रद्द परमिट का नवीनीकरण नहीं किया तो ये हड़ताल जारी रहेगी. नोएडा के ऑटो चालक दिल्ली से आने वाले ऑटो को भी नोएडा में नहीं चलने दे रहे हैं.

ऑटो चालकों की हड़ताल से आम लोग काफी परेशान हैं अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement