संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का लंबे समय से समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में भारत की स्थिति को अहम और सरकात्मक रूप में देखते हैं. हालांकि हमारी भी साझा चिंताएं हैं.
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा कि चीन का उदय मानवता के लिए बहुत अच्छी बात रही. चीन के आर्थिक उत्थान ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया. हालांकि ताकत के साथ जिम्मेदारी आती है.
इसे भी पढ़ेंः आर्थिक मोर्चे पर चीन को सबक सिखाने की तैयारी, BSNL से बेदखल होंगे चीनी उपकरण
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन शांति, स्थिरता और समृद्धि के नियमों के प्रति उतना प्रतिबद्ध नहीं हैं, जितना हम हैं. चीन का दक्षिण चीन सागर पर दावा और इलाके की यथास्थिति को बदलने का कदम चिंताजनक है.
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर का यह बयान उस समय आया है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है. इस हिंसक झड़प में चीन के करीब 40 सैनिक मारे गए हैं. इसमें चीनी कमांडर भी मारा गया है.
इसे भी पढ़ेंः UN सुरक्षा परिषद में आज चुना जाएगा भारत, 8वीं बार होगा शामिल
गीता मोहन