न्यूलैंड्स पर रिकॉर्ड चेज के साथ दक्षिण अफ्रीका से जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज पर भी 2-1 से किया कब्जा

ऑस्ट्रेलियाई ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 में छह विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 178 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही न्यूलैंड्स ग्राउंड पर चेज का यह नया रिकॉर्ड बन गया है.

Advertisement
कप्तान स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली और डेविड वार्नर के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े कप्तान स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली और डेविड वार्नर के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 में छह विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के नाबाद 97 रन की बदौलत 178 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही न्यूलैंड्स ग्राउंड पर चेज का यह नया रिकॉर्ड बन गया है.

Advertisement

उस्मान ख्वाजा (33) और शेन वाटसन (42) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 76 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

इन दोनों को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. स्मिथ ने 44 जबकि वार्नर ने 33 रन बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श ने अपनी एकमात्र गेंद को चौके के लिए भेजकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. दोनों टीमें भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए गुरुवार को रवाना हो रही हैं.

इससे पहले अमला ने 62 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े. उन्होंने क्विंटन डिकाक (25) के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. अमला ने रिली रोसेयू (16) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 जबकि डेविड मिलर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement