जानें, पाकिस्तान की 'वो' 4 हरकतें जिनसे दुखा हिंदुस्तानियों का दिल

दिन-ब-दिन पाकिस्तान में हो रही हिंदू विरोधी हरकतों से हिंदुस्तान खफा है. बीते एक दो दिनों में जहां पाकिस्तान में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है, वहीं आतंकवाद के लिए 300 मिलियन का चंदा देकर पाकिस्तान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो आतंकियों को पनाह और बढ़ावा देने में वो नंबर वन है. आइये जानें हाल की कुछ हरकतें...

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

दिन-ब-दिन पाकिस्तान में हो रही हिंदू विरोधी हरकतों से हिंदुस्तान खफा है. बीते एक दो दिनों में जहां पाकिस्तान में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है, वहीं आतंकवाद के लिए 300 मिलियन का चंदा देकर पाकिस्तान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो आतंकियों को पनाह और बढ़ावा देने में वो नंबर वन है. आइये जानें हाल की कुछ हरकतें...

Advertisement

1. सिंध में बिक रहे हैं 'ऊँ' लिखे हुए जूते
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 'ऊँ' लिखे हुए जूते बेचे जा रहे हैं. इस तरह के जूते बेचने पर देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है. अल्पसंख्य हिंदू समुदाय ने कुछ दुकानदारों द्वारा पवित्र हिंदू शब्द लिखे इन जूतों को बेचे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और धर्म विरोधी बताया है. पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचएस) के चीफ रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सिंध सरकार और स्थानीय प्रशासन अधिकारियों से शिकायत की है.

2. तालिबान से संबंधित मदरसों को दिए 300 मिलियन
'यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद' के नाम से मशहूर एक मदरसे को पाकिस्तान ने 30 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है. इस मदरसे का सीधा संबंध अफगान तालिबान से माना जाता है. अफगान तालिबान के पूर्व चीफ मुल्ला उमर समेत कई तालिबानी नेता इसमें इस्लामिक शिक्षा हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान के खैबर-पख्तून के मिनिस्टर शाह फरमान ने 'दारुल उलूम हक्कानिया नाउशेरा' नाम के इस मदरसे को 30 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

Advertisement

पढ़िए: भारत से 'दोस्ताना' पर नाराज हुए PAK जनरल

3. इफ्तार से पहले खाना खाने पर बुजुर्ग हिंदू को पीटा
पाकिस्तान में 85 वर्षीय गोकुल दास की इफ्तार से पहले खाने के कारण एक सिपाही और उसके भाई ने बुरी तरह पिटाई की थी. घटना दक्षिणी सिंध प्रांत के घोटकी जिले के दूरदराज के गांव हयात पिताफी की है. बाद में उस हिंदू बुजुर्ग पर समझौते के लिए दबाव डाला गया. आरोपियों ने एक हिन्दू पंचायत के मार्फत बुजुर्ग पर सब कुछ भूल जाने और माफ कर देने के लिए दबाव डाला.

पढ़ें: हमारे देश की इस बिल्डिंग से पाकिस्तान के माथे पर आ रहा है पसीना

4. जबरन करवाई गई हिंदू लड़की की मुस्लिम से शादी
पाकिस्तान में हाल ही में हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन और अपहरण का मामला सामने आया. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थरपारकर जिले में एक शादीशुदा हिंदू महिला की बूढ़े मुस्लिम से जबरदस्ती शादी करवा दी गई. वादिया बाई मेघवर नाम की इस महिला ने सुरेश नाम के लड़के से काराची कोर्ट में मई में शादी की थी. शादी के बाद वादिया को कुछ लोग घर से उठाकर ले गए और उसकी 56 साल के एक शख्स से जबरन शादी करवा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement