रोहिणी कोर्ट में 'सीरियल किलर' रविंद्र पर हमला

दिल्ली के सीरियल किलर और रेपिस्ट रवींद्र पर रोहिणी कोर्ट में हमला हुआ है. उसे आज पुलिस कस्टडी खत्म होने पर कोर्ट में पेशी किया गया था. यहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

दिल्ली के सीरियल किलर और रेपिस्ट रवींद्र पर रोहिणी कोर्ट में हमला हुआ है. उसे आज पुलिस कस्टडी खत्म होने पर कोर्ट में पेशी किया गया था. यहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस रविंद्र को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट में लेकर आई थी. यहां कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस मुश्किल से उसका बचाव किया. आनन-फानन में उसे कोर्ट परिसर हटाया गया.

बताते चलें कि 24 साल के रवींद्र पर मासूम बच्चों के साथ रेप और मर्डर करने का आरोप है. उसने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया है कि करीब 35 बच्चों के साथ उसने अनैतिक काम करके हत्या कर दी है.

ऐसे हुआ दरिंदगी का खुलासा

दिल्ली में मौजूद रविंद्र नाम के इस दरिंदे की दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली की एक 14 साल की बच्ची मृत हालत में अपने घर के पास पाई गई. वारदात के बाद वह फरार था.

ब्लू फिल्म देख करता था वारदात
पुलिस की टीम ने उसका फोन सर्विलांस पर लगाया. 16 जुलाई को उसको ट्रैप करने के दौरान दिल्ली के सुखबीर नगर से गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि नशे में ब्लू फिल्म देखकर वारदात को अंजाम देता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement