सरकार का प्रस्ताव रात 8 बजे के बाद ATM में ना डाला जाए कैश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नकदी लाने-ले जाने और एटीएम में नकदी डालने जैसे काम करने वाली निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए प्रस्तावित नए एसओपीएस में प्रस्ताव रखा है कि शहरों में रात आठ बजे के बाद एटीएम में कैश न डाला जाए.

Advertisement
रात 8 बजे के बाद ATM में ना डाला जाए कैश रात 8 बजे के बाद ATM में ना डाला जाए कैश

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

कैश ले जाने वाले वैन पर होने वाले हमलों को देखते हुए सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि शहरों में रात आठ बजे के बाद एटीएम में नकदी न डाली जाए और प्राइवेट कैश ट्रांसपोर्टेशन एजेंसियां लंच से पहले ही बैंकों से धन ले लें.

पांच करोड़ से ज्यादा कैश न ले जाएं वैन
ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम में नकदी डालने के लिए शाम पांच बजे और नक्सल प्रभावित जिलों में दोपहर तीन बजे तक का समय तय किया गया है. साथ ही सीसीटीवी और जीपीएस लगे हुए विशेष रूप से डिजाइन किए गए नकदी वैन होने चाहिए और उनमें पांच करोड़ से ज्यादा नकदी नहीं ले जाई जानी चाहिए.

Advertisement

हर वाहन में रहें दो प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी
हर वाहन में एक ड्राइवर और दो प्रशिक्षित हथियारबंद सुरक्षाकर्मी होने चाहिए, जो हमला होने की स्थिति में ‘वाहन को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल सकें.’ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नकदी लाने-ले जाने और एटीएम में नकदी डालने जैसे काम करने वाली निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए प्रस्तावित नए एसओपीएस में यह बातें कही हैं.

रोजाना 15 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम
देश भर में रोजाना करीब 8,000 निजी वैनें बैंकों, तिजोरियों और एटीएम तक 15,000 करोड़ रुपये पहुंचाने का काम करती हैं. इसके अलावा निजी सुरक्षा एजेंसियां बैंकों की ओर से अपनी निजी तिजोरियों में रात भर के लिए 5,000 करोड़ रुपए नकदी रखती हैं. नकदी वैनों पर होने वाले हमलों, उनकी लूट आदि को देखते हुए यह एसओपीएस तैयार किए गए हैं.

Advertisement

कैश ट्रांसपोर्टेशन एजेंसियां बैंकों से सुबह ही निकालें पैसे
सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि एटीएम में नकदी डालने के लिए कैश ट्रांसपोर्टेशन एजेंसियां बैंकों से सुबह ही पैसे निकाल लें. देश के शहरी क्षेत्रों में रात आठ बजे के बाद कहीं भी एटीएम में नकदी नहीं डाली जानी चाहिए. नये एसओपीएस में प्रस्ताव किया गया है कि हर फेरी के लिए नकदी वैन में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी नहीं होनी चाहिए.

विशेष रूप से डिजाइन की गई वैनों का इस्तेमाल
पांच करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी लाने ले जाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वैनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. नकदी परिवहन और एटीएम में नकदी डालने का सारा काम सिर्फ ऐसे कर्मचारियों द्वारा कराया जाए, जिनकी पृष्ठभूमि की ठीक से जांच की गई हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement