दिल्ली: नए साल से पहले ATM की कतार खत्म, 5 मिनट में निकल रहा कैश

नए साल की संध्या से ठीक पहले दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शुक्रवार सुबह से दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों के एटीएम के बाहर से लंबी लंबी कतारें नदारद दिखीं. आजतक की टीम ने दरियागंज, आसफ अली रोड और चांदनी चौक इलाकों का शुक्रवार को दौरा किया. तीनों ही जगहों पर तीन अलग-अलग बैंकों के एटीएम पर पहुंचने पर वहां इक्का-दुक्का लोग ही दिखे.

Advertisement
ATM का रियलिटी टेस्ट ATM का रियलिटी टेस्ट

सबा नाज़ / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:34 AM IST

नए साल की संध्या से ठीक पहले दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शुक्रवार सुबह से दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों के एटीएम के बाहर से लंबी लंबी कतारें नदारद दिखीं. आजतक की टीम ने दरियागंज, आसफ अली रोड और चांदनी चौक इलाकों का शुक्रवार को दौरा किया. तीनों ही जगहों पर तीन अलग-अलग बैंकों के एटीएम पर पहुंचने पर वहां इक्का-दुक्का लोग ही दिखे. सभी इस बात से खुश थे कि कम से कम नए साल के जश्न पर तो उन्हे घंटो कतार में नहीं लगना पड़ा. एटीएम में आने वाले लोगों को महज 5-10 मिनट में कैश मिल रहा था.

Advertisement

दरियागंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के ठीक साथ में मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार की माने तो गुरुवार शाम से ही एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश है और लोग आसानी से कैश निकाल पा रहे हैं. कैश निकालने आए लोगों ने भी माना कि पहले के मुकाबले अब उन्हें राहत मिल रही है. लेकिन एटीएम से कैश निकालने की लिमिट के फिलहाल ना बढ़ने का उन्हें मलाल भी था. लोगों के मुताबिक नए साल में उन्हें पीएम मोदी से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाए जाने की उम्मीद है.

सैलरी आने पर फिर लग सकती है कतार
नए साल के ठीक पहले भले ही एटीएम के बाहर से कतार खत्म हो गई हो लेकिन नए साल के पहले या शुरुआती दिनों में एक बार फिर से कतार लगने की संभावना है क्योंकि महीने के आखिरी में लोगों के अकाउंट में रुपये वैसे ही कम होते हैं लेकिन सैलरी मिलने पर ये आशंका है कि लोग एक बार फिर से एटीएम का रुख कर सकते हैं जिससे फिर से एटीएम के बाहर कतारें लग सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement