हरियाणा के पलवल में अज्ञात बदमाशों ने एक एटीएम से 32 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी लूट ली. पलवल में नेशनल हाइवे पर बने पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित श्रीराम कालेज के बाहर लगे आंध्र बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया. बदमाश गैस कटर से मशीन काटकर 32,47,400 रुपये का कैश ले उड़े.
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि आंध्र बैंक शाखा प्रबंधक विवेक सिंह तंवर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. कालेज के बाहर लगी एटीएम मशीन पर बतौर सुरक्षा गार्ड विनोद तैनात थे. 4 अक्टूबर की रात को विनोद एटीएम के शटर पर ताला लगाकर अपने घर चले गए. अगले दिन सुबह जब वह मौके पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए मिले.
घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, डीएसपी विवेक चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि बदमाशों ने कैश लूटने से पहले ही वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे से पेंट कर दिया. इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें से कैश लूट लिया.
पुलिस ने बैंक शाखा प्रबंधक विवेक सिंह तंवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं इस मामले में जब पुलिस बूथ पर तैनात कर्मचारी से बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उस समय वह ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.
तनसीम हैदर