अमेरिका के लुसियाना में शुक्रवार को फिल्म थियेटर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हैं.
फिल्म थियेटर के बाहर फायरिंग करने वाले 58 साल के हमलवार ने खुद को गोली मार ली है. शुरुआती जानकारी की मानें तो अभी तक हमला करने के पीछे किसी संगठन या मकसद का पता नहीं लग पाया है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर ने करीब
20 मिनट तक फायरिंग की. हमलावर जिस थियेटर के
बाहर फायरिंग कर रहा था, उस थियेटर में Train Wreck
फिल्म चल रही थी. घटनास्थल पर पुलिस की टीमें तैनात
कर दी गई हैं. राज्य के गवर्नर बॉबी जिंदल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
aajtak.in