ओवरसाइज शर्ट में अथ‍िया ने शेयर की फोटो, केएल राहुल ने किया ये कमेंट

अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की चर्चा अक्सर होती रहती है. हालांकि दोनों ने कभी इस बात पर कोई कमेंट नहीं किया लेकिन उनकी तस्वीरें कुछ ऐसा ही इशारा करती है.

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी अथ‍िया शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की चर्चा अक्सर होती रहती हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बात पर कोई कमेंट नहीं किया लेकिन उनकी तस्वीरें कुछ ऐसा ही इशारा करती है. हाल ही में अथ‍िया शेट्टी ने ओवरसाइज शर्ट पहने एक फोटो शेयर की है. उनकी इस फोटो पर केएल राहुल ही नहीं बल्क‍ि फैंस ने भी कमेंट किया है.

Advertisement

अथ‍िया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने ओवरसाइज व्हाइट शर्ट पहनी है. उन्होंने लिखा- 'पार्टी ऑफ टू'. उनकी इस फोटो पर केएल राहुल ने लिखा- 'अच्छी शर्ट है'. अब भला फैंस कहां पीछे रहने वाले थे. लोगों ने इस शर्ट में अथ‍िया की तारीफ की, साथ ही केएल राहुल के भी मजे लिए. एक फैन ने केएल राहुल के कमेंट पर लिखा- 'भाई आपकी शर्ट है क्या?' वहीं एक और फैन ने लिखा- 'हां मुझे पता है ये आपकी है राहुल'.

केएल राहुल और अथ‍िया की डेट‍िंग की खबरें काफी समय से चर्चा में है. पिछले दिनों अथ‍िया के बर्थडे पर केएल राहुल ने एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था. इसके बाद से दोनों सुर्ख‍ियों में छाए हुए थे. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए अथ‍िया के पापा सुनील शेट्टी ने कहा था- 'मुझे अहान (सुनील का बेटा) की गर्लफ्रेंड पसंद है और अथ‍िया जिसके साथ है मुझे वो भी पसंद है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है और ना ही माना को इससे कोई दिक्कत है. वे खुश हैं.'

Advertisement

शब-ए-बारात पर लोगों ने किया लॉकडाउन का पालन, सलमान खान बोले थैंक्यू

कोरोना के चलते टली थी अली-ऋचा की शादी, एक्टर का आया रिएक्शन

इन फिल्मों में अथ‍िया ने किया है काम

वर्क फ्रंट पर अथ‍िया शेट्टी को पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई लेकिन अथ‍िया के काम को लोगों ने पसंद किया. इससे पहले अथ‍िया मुबारकां, नवाबजादे और हीरो में काम कर चुकी हैं. हीरो उनकी डेब्यू फिल्म थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement