अटल के निधन के बावजूद आज होगी RRB परीक्षा

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बावजूद रेलवे की परीक्षा का होगा आयोजन.... वहीं केरल के सेंटर की परीक्षा की गई स्थगित..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

भारतीय रेलवे ने कहा है कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुरूप होगी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार के सभी विभागों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा को देखते हुए परीक्षा के आयोजन के संबंध में यह ऐलान किया गया है. ये जानकारी  भारतीय रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के निदेशक राजेश वाजपेयी ने दी है.

Advertisement

RRB 20 अगस्त परीक्षा: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

वहीं उन्होंने बताया कि केरल में बाढ़ की स्थिति के भयानक रूप लेने के कारण राज्य में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है.  जिस वजह से केरल के केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है. बता दें, कंप्‍यूटर बेस्ट टेस्ट यानी सीबीटी की परीक्षा का आयोजन आज होना है. ये परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 31 अगस्त कर चलेगी जिसमें देशभर से 47 लाख 56 हजार उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं.

रेलवे फिर देगा 1 लाख 40 हजार नौकरियां, ऐसे होगा सेलेक्शन

वहीं रेलवे परीक्षा का पहले चरण का आयोजन 9 अगस्त को हुआ था. वहीं रेलवे ने 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बाकी बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए शेड्यूल के अनुसार जारी किए जाएंगे.

Advertisement

परीक्षा की तारीख             एडमिट कार्ड जारी  होने की तारीख

1.  9/8/2018                   5/8/2018

2.   10/8/2018                6/8/2018

3.  13-08-2018              9/8/2018

4.   14-08-2018             10/8/2018

5.   17-08-2018              13-08-2018

6.   20-08-2018             16-08-2018

7.   21-08-2018              17-08-2018

8.  29-08-2018             25-08-2018

9.  30-08-2018            26-08-2018

10 .  31-08-2018          27-08-2018

बता दें, रेलवे ने 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे. 60 मिनट तक होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों से 75 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब देने पर उम्मीदवारों के एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे. बता दें ग्रुप सी की परीक्षाएं अगस्त के आखिरी तक आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement