जब वाजपेयी ने कहा था- मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं...

वाजपेयी के शादी न करने को लेकर जब उनसे एक बार सवाल पूछा गया था कि आप अब तक कुंवारे क्यों हैं? तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा जाता है कि वे ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी पब्लिक और प्राइवेट लाइफ को सफलतापूर्वक अलग-अलग रखा था. करीब 4 दशक तक वे लोगों के बीच एक बेहतरीन वक्ता और शानदार कवि के रूप जाते थे. लेकिन इससे अलग उनकी अपनी एक छोटी सी निजी दुनिया भी रही. कम लोगों को मालूम है कि वाजपेयी को पालतू कुत्ते और बिल्ली भी पसंद है.

Advertisement

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

वाजपेयी के शादी न करने को लेकर जब उनसे एक बार सवाल पूछा गया था कि आप अब तक कुंवारे क्यों हैं? इसके जवाब में उन्होंने पत्रकारों को कहा था कि मैं अविवाहित हूं लेकिन कुंवारा नहीं हूं.

कहां हुआ था जन्म

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर के एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज और कानपुर के डीएवी कॉलेज में हुई थी.

वाजपेयी ने आगे राजनीतिक विज्ञान (एमए) की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारिका में करियर शुरू किया. राष्ट्र धर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया. 1951 में वाजपेयी भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य बने थे.

1957 में उन्हें जन संघ की ओर से तीन लोकसभा सीटों लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर और चुनाव मैदान में उतारा गया था. वे दो जगह हार गए और बलरामपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे. यहीं से उनके संसदीय करियर की शुरुआत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement