फ्रांस: बस में लगी आग, 43 लोगों की मौत

दक्षिण पश्चिम फ्रांस में पेंशन पाने वाले लोगों से भरी एक बस के एक लॉरी से टकराने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई. बस में 49 यात्री और एक चालक सवार था. यह पिछले तीन दशकों में देश में हुआ सबसे भीषण हादसा है.

Advertisement
बस दुर्घटना में 43 की मौत बस दुर्घटना में 43 की मौत

सबा नाज़

  • पेरिस,
  • 24 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

दक्षिण पश्चिम फ्रांस में पेंशन पाने वाले लोगों से भरी एक बस के एक लॉरी से टकराने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई. बस में 49 यात्री और एक चालक सवार था. यह पिछले तीन दशकों में देश में हुआ सबसे भीषण हादसा है.

स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन कर्मचारियों के मुताबिक, बस पेंशन क्लब के सदस्यों को सैर पर ले जा रही थी तभी संत इमिलियन क्षेत्र में पुस्सेगुइन गांव के पास एक लौरी से टकरा गई थी. उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि अधिकतर लोग आग लगने से मारे गए. इस हादसे में लॉरी का चालक भी मारा गया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि दोनों चालक मारे गए जबकि बाकी मृतक बस यात्री थे. टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में बस पूरी तरह जली दिख रही है. पेटीट-पलायस-एट-कारनेम्पस के एक निवासी जीन सोलन्स ने बताया, हमनें बहुत सारे लोगों को खो दिया. 650 लोगों के इस छोटे से गांव के कई लोग इस बस में सवार थे.

एथेंस की आधिकारिक यात्रा पर गये राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने वहां से कहा, इस भयावह त्रासदी के बाद फ्रांस की सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. स्थानीय आधिकारियों ने बताया कि पांच यात्री किसी तरह से बचने में कामयाब रहे हैं. हालांकि बस में आग लगने की वजह से उन्हें मामूली जख्म आये हैं. वहीं तीन अन्य सुरक्षित हैं. मौके पर कई आपात वाहन भेजे गए हैं.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement