कराची में बस पर हमला, 47 के सिर में मारी गोली, ISIS ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार सुबह कुछ आतंकियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है, जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 16 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • कराची,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

पाकिस्तान के कराची शहर में सफूरा चौक के पास बुधवार सुबह कुछ आतंकवादियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है.

खतरनाक आतंकी संगठन ISIS ने कराची बस हमले की जिम्मेदारी ली है. ISIS से मिली एक चिट्ठी में ऐसा दावा किया गया है. इस चिट्ठी में और हमले करने की धमकी भी दी गई है.

Advertisement

बताया जाता है कि मरने वालों में 16 महिलाएं शामिल हैं. सिंध प्रांत के आईजी गुलाम हैदर जमाली ने बताया कि बाइक सवार छह आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे. दरिंदों ने पहले बस के ड्राइवर को निशाना बनाया. फिर बस के अंदर घुस गए और ओपन फायरिंग कर दी. करीब 10 मिनट के इस खूनी खेल में तालिबानी एक-एक कर यात्रियों के सिर में गोली मारते गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अध‍िकारियों ने बताया कि बस में अल्पसंख्यक इस्माइली समुदाय के करीब 60 लोग सवार थे. सभी अल-अजहर इलाके में अपने धार्मिक स्थल से लौट रहे थे.

हादसे में 24 अन्य घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घायल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और अधि‍कारियों से रिपोर्ट तलब किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है. मोदी ने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना की निंदा की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है कि हमले में मासूम लोगों की जान गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement