आसुस ने भारत में जेनफोन सीरीज का बैट्री सेंट्रिक स्मार्टफोन ZenFone Max लॉन्च किया है. इस फोन में 5,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैट्री दी गई है. 9,999 रुपये वाले इस फोन की प्री बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो गई है.
कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 38 घंटे का टॉकटाइम और 914घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
इस फोन की खासियत यह है कि जरूरत पड़ने पर इसे पावर बैंक की तरह भी यूज किया जा सकता है. यानी इसके जरिए दूसरे पोर्टेबल डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन
मुन्ज़िर अहमद