Asus ने लॉन्च किया A सीरीज का बजट लैपटॉप, कीमत 23,000 रुपये से शुरू

Asus ने इस फेस्टिव सीजन पर भारत में A सीरीज का बजट लैपटॉप लॉन्च किया है. 2 साल की वॉरंटी वाले इस A सीरीज के सबसे कम दाम वाले लैपटॉप A553 की कीमत 23,000 रुपये होगी.

Advertisement
Asus A Series Laptops Asus A Series Laptops

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

Asus ने इस फेस्टिव सीजन पर भारत में A सीरीज का बजट लैपटॉप लॉन्च किया है. 2 साल की वॉरंटी वाले इस A सीरीज के सबसे कम दाम वाले लैपटॉप A553 की कीमत 23,000 रुपये होगी.

4GB रैम और 500GB हार्ड ड्राइव वाले A553 लैपटॉप में इंटेल क्वाडकोर पेंटियम N3540 प्रोसेसर लगा है, जिसकी स्पीड 2.16GHz -2.66GHz होगी.

यह भी पढ़ें: 13,999 में माइक्रोमैक्स का लैपटॉप!


इसके अलावा Asus ने A555LF और A555LA मॉडल के लैपटॉप भी पेश किए हैं जो देखने में काफी पतले और स्टाइलिश हैं. ये लैपटॉप भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. A555LF की कीमत 34,190 रुपये होगी जबकि A555LA आपको 28,990 रुपये में मिलेगा.

Intel i5-5200U प्रोसेसर और Windows 10 ओएस वाले A555LF मॉडल लैपटॉप में 2GB NVidia GeForce ग्राफिक्स कार्ड के साथ 8GB DDR3 रैम मिलेंगे. इस लैपटॉप में Li-ion बैट्री की जगह Li-Polymer बैट्री लगी होगी. कंपनी का दावा है कि इस बैट्री की लाइफ Li-ion से तीन गुना ज्यादा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement