नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के मुद्दे को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार के मंत्री एक के बाद एक विपक्ष को घेरने में लग गए हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद संभाल चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को संसद और प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर बात रखी. शाह के अलावा पार्टी के तमाम नेता अवैध घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने भी बुधवार को संसद पहुंचते ही अवैध घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अवैध घुसपैठिए हमें मंजूर नहीं हैं. उनको बाहर जाना ही पड़ेगा. अनंत कुमार का कहना है कि असम एकॉर्ड साल 1985 में राजीव गांधी ने किया था. लालकिले से उन्होंने ऐलान किया था कि हमने ऐतिहासिक समझौता किया है और कहा कि हम घुसपैठियों को बाहर कर देंगे.
कुमार ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी कई बार कहा कि अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. लेकिन आज की कांग्रेस अवैध घुसपैठिए के पक्ष में है. यानी कि आज की कांग्रेस राजीव गांधी ने जो असम एकॉर्ड किया था उसके खिलाफ है.
कुमार ने कहा कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बाकी विपक्ष को सदन में बताना चाहिए कि वे अवैध घुसपैठियों के साथ हैं या उनके खिलाफ हैं. अनंत कुमार का कहना है कि असम में अवैध घुसपैठियों को लेकर कई साल तक आंदोलन चला. राजीव गांधी ने जो असम एकॉर्ड किया था, एनआरसी उस का सेंटर पॉइंट था. इसलिए कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
ममता बनर्जी के ग्रह युद्ध वाले बयान पर अनंत कुमार ने कहा कि जो बात वह कर रही हैं उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होगी. ममता बनर्जी क्या कहना चाहती हैं. वह एक प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं. कुमार ने कहा कि असम में अवैध घुसपैठ से डेमोक्रेटिक इमबैलेंस हो चुका है. पूरे देश की जनता जानती है इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
BJP नेता ने दिया भड़काऊ बयान
इस मामले पर हैदराबाद से BJP विधायक राजा सिंह का एक भड़काऊ बयान सामने आया है. राजा सिंह ने कहा है कि जो अवैध बांग्लादेशी अपने देश वापस नहीं लौट रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. आपको बता दें कि राजा सिंह हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा से विधायक हैं. राजा सिंह से पहले ही पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष कह चुके हैं कि अगर उनकी सरकार आती है तो असम की तरह ही बंगाल में भी NRC को लागू करेंगे.
अशोक सिंघल / देवांग दुबे गौतम