बाढ़ के प्रकोप से असम के 29 जिले प्रभावित : मुख्यमंत्री सोनोवाल

पूर्वोत्तर में आई बाढ़ से अकेले असम के 29 जिले जलमग्न है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि भारी बारिश और ब्रम्हपुत्र नदी के बढ़े स्तर के चलते असम के 29 जिलों में बाल और भूमि कटा हुआ है. वे कहते हैं कि पीएम मोदी की जरूरी पहल के बाद बाढ़ को नियंत्रण में करने की कवायद जारी है.

Advertisement
सर्बानंद सोनोवाल सर्बानंद सोनोवाल

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

पूर्वोत्तर में आई बाढ़ से अकेले असम के 29 जिले जलमग्न है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि भारी बारिश और ब्रम्हपुत्र नदी के बढ़े स्तर के चलते असम के 29 जिलों में बाल और भूमि कटा हुआ है. सोनोवाल ने कहा कि बाढ़ की उग्रता के चलते कई गांव पानी में डूब चुके हैं और 100 से ज्यादा छोटे-बड़े पुल नष्ट हो चुके हैं. इन इलाकों में बाढ़ के चलते लोगों का जनजीवन ठप्प पड़ गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.

Advertisement

बाढ़ के कारणों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि पिछले कई दशकों में ब्रम्हपुत्र नदी में पानी को संचित करने की अपनी क्षमता रही है. जिसकी वजह से ब्रम्हपुत्र के किनारे भूमि का कटाव बड़ी तेजी से हो रहा है. इसका नतीजा है कि आसपास के इलाकों में पानी भरने लगा है. यह असम सबसे बड़ी समस्या है और सालों से चली आ रही है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले 3 सालों में इस समस्या से निपटने की लगातार कोशिश की जा रही है. वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद सर्दिया से लेकर धुबरी तक 800 किलोमीटर ब्रम्हपुत्र नदी के लंबे रिवर बेड में भरे रेत को जल्दी ही रिवर ड्रेजिंग के जरिए निकाला जाएगा. उनके अनुसार ब्रम्हपुत्र नदी से हर साल आने वाली बाढ़ और भूमि के कटाव को रोकने का यही कारगर तरीका है.

Advertisement

मौजूदा बाढ़ के हालात पर मदद का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्हें मेडिकल सहायता भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को दिया जाने वाला मुआवजा अब 48 घंटे के भीतर ही मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement