अरबपति 'राहुल शर्मा' से शादी करेंगी 'गजनी' फेम एक्ट्रेस असिन

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस असिन बहुत जल्द माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करेंगी.

Advertisement
Rahul Sharma and Asin Rahul Sharma and Asin

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस असिन बहुत जल्द माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करेंगी.

अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, असिन जल्द ही अरबपति राहुल शर्मा से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अरबपति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के फाउंडर हैं. असिन ने कहा, 'मैं अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट जल्द से जल्द खत्म कर रही हूं जिससे अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे सकूं. वैसे भी मैंने 2 साल पहले ही नए प्रोजेक्ट साइन करना बंद कर दिया था.' बॉलीवुड में  फिल्म 'गजिनी ' से पहचान बनाने वाली असिन जिस तरह इस फिल्म में टेलिकॉम  उद्योगपति संजय सिंघानिया (आमिर खान) से मिलती हैं, उन्हें क्या पता था की सात साल बाद असल जिंदगी में भी उनकी मुलाकात अरबपति राहुल शर्मा से होने वाली है जो माइक्रोमैक्स ब्रांड के मालिक है.

Advertisement

असिन और राहुल शर्मा के बीच इस रिलेशनशिप का कर्ता-धर्ता एक्टर अक्षय कुमार को माना जा रहा है जो राहुल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं. अक्षय माइक्रोमैक्स का प्रमोशन भी कर चुके हैं. असिन जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'ऑल इज वेल' में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement