BB: रश्मि देसाई ने कहा- तुम्हारा बेस्टी आ गया है, तो असीम रियाज ने दिया शॉकिंग जवाब

बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला की फिर से एंट्री हो चुकी है. सिद्धार्थ-असीम बीते एपिसोड में अच्छे से बात करते दिखे. जिस पर रश्मि देसाई ने कमेंट भी किया.

Advertisement
असीम रियाज, अरहान खान, रश्मि देसाई असीम रियाज, अरहान खान, रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला की फिर से एंट्री हो चुकी है. सिद्धार्थ के आने से जहां शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, असीम रियाज के चेहरे खिले. वहीं रश्मि देसाई ज्यादा खुश नहीं दिखी. सिद्धार्थ-असीम बीते एपिसोड में अच्छे से बात करते दिखे. जिस पर रश्मि ने कमेंट भी किया.

सिद्धार्थ-असीम के बॉन्ड पर क्या कहा रश्मि ने?

घर में लौटने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज ने गेम और घरवालों को लेकर काफी बातें कीं. दोनों ने शेफाली जरीवाला के गेम पर कमेंट भी किया. बाद में जब असीम रश्मि देसाई-अरहान खान के साथ बैठे तो एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को लेकर तंज कसा.

Advertisement

रश्मि ने असीम को कहा- कैसा फील कर रहे हो? तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड आ गया है. तुम बहुत खुश होंगे. जवाब में असीम रियाज ने कहा- सिर्फ बस 10 मिनट. इसके बाद असीम हंसने लगते हैं. फिर रश्मि देसाई ने असीम से पूछा क्यों 10 मिनट? अगर वो तुमसे अच्छा रहता है तो तुम फ्रेंड क्यों नहीं रहोगे?

असीम ने कहा- हां, अभी पता नहीं है वो अभी बाहर से आया है. कुछ सोचकर आया है. उसे भी लगा कि बहुत लड़ाईयां हो गई हैं. तो अच्छी वाइव्स हैं, सब पॉजिटिव है. कितनी देर है कैसा है बाद में पता चलेगा. अभी धीरे धीरे ही होगा. अभी तो उसके लिए आज पहले दिन की तरह है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में सिद्धार्थ और असीम फिर से दोस्त बनते हैं या नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement