बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना साथ में हैं. इस बीच, आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना का एक वीडियो शेयर किया है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में हिमांशी हाल में ही रिलीज हुए गेंदा फूल गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिमांशी ने ग्रीन कलर का लहंगा पहन रखा है और वे बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं.
आसिम को पसंद आया वीडियो
वीडियो में हिमांशी बादशाह और जैकलीन फर्नांडिज के गाने गेंदा फूल के बीट पर डांस रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आसिम ने एक जीआईएफ शेयर किया है जिसमें लिखा है- नेल्ड इट बेब और दिल की इमोजी बनाई है.
भांजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाने से दुखी सलमान खान, लॉकडाउन बना वजह
पर्दे पर सरोजनी नायडू का रोल करेंगी रामायण की सीता, ऑफर हुई बायोपिक
बता दें कि घर से निकलने के बाद भी ये कपल साथ में है. कोरोना वायरस के चलते घर में वक्त बिताने की तुलना आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर से भी की थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर आसिम ने पोस्ट भी किया था.
इस बीच, मार्च में हिमांशी और रियाज दोनों एक सॉन्ग वीडियो में दिखे थे. कल्ला सोना नहीं, वीडियो में दोनों की रोमांटिक जोड़ी देखी गई थी. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों साथ में किसी वीडियो में देखे गए थे. इस वीडियो में जो गाना फीचर हुआ था उसे नेहा कक्कड़ ने गाया है. गाने और उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया है. सोशल साइट पर लोगों ने जमकर तारीफ भी की थी.
aajtak.in