हॉकी: एशिया कप जीतने पर हर महिला खिलाड़ी को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये

हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

Advertisement
भारतीय महिला हॉकी टीम भारतीय महिला हॉकी टीम

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. भारत ने 13 साल बाद यह खिताब जीता है. भारतीय टीम ने फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब जीता था.

भारतीय महिला टीम ने अगले साल लंदन में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलीफाई कर लिया है. हॉकी इंडिया ने आज जारी बयान में 18 सदस्यीय टीम के अलावा मुख्य कोच को एक लाख रूपये जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है.

Advertisement

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने खिताबी जीत तक का सफर तय करते हुए आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीन और 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त जापान को मात दी और कुल 28 गोल किए.

इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे अच्छी जीत सिंगापुर के खिलाफ ग्रुप-स्तर पर मिली थी. भारतीय टीम ने 10-0 से जीत हासिल की थी.

हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘भारतीय महिला टीम ने 13 साल बाद एशिया कप जीतकर वास्तव में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने जज्बे और प्रतिबद्धता का शानदार नमूना पेश किया और टूर्नामेंट जीतकर महाद्वीपीय चैंपियनशिप के तौर पर अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई किया. हॉकी इंडिया कप्तान रानी और पूरी टीम, सहयोगी स्टाफ और कोचिंग स्टाफ को इस जीत पर बधाई देता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement