केजरीवाल राहुल को बनाएंगे PM, बदले में कांग्रेस के सपोर्ट से बनेंगे CM: अश्विनी उपाध्याय

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाले गए अश्विनी उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्विटर पर हल्ला बोला है.

Advertisement
अश्विनी उपाध्याय अश्विनी उपाध्याय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाले गए अश्विनी उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्विटर पर हल्ला बोला है.

उपाध्याय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल का एजेंडा त्रिशंकु संसद का है. ताकि वह कोई बड़ी डील कर सके. केजरीवाल के लिए पहले स्वयं का स्वार्थ, फिर पार्टी और उसके बाद राष्ट्रहित आता है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमन डील 2013 के तहत आम आदमी पार्टी का मकसद 350 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना और प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करना है. वहीं, कांग्रेस दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल का और हरियाणा के लिए योगेन्द्र यादव का समर्थन करेगी.

Advertisement

सोमवार को टि्वटर पर पोस्ट किए अपने ट्वीट में उपाध्याय ने कहा है कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्यता के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. डील होने के बाद 2005 में कांग्रेस नेता आशीष तलवार के साथ जर्मनी भी गए. उपाध्याय ने अपील करते हुए कहा है कि मीडिया केजरीवाल से इन सवालों के जवाब मांगे.

उनका कहना है कि केजरीवाल पूरी तरह नास्तिक व्यक्ति है. लेकिन सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने शिवगंगा ट्रेन से यात्रा की, गंगा में डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ गए. उपाध्याय ने केजरीवाल के साथ ही कुमार विश्वास को लेकर भी ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि चार अप्रैल को नोएडा में विश्वास ने मुझसे कहा कि पार्टी पर कम्युनिस्टों का कब्जा हो गया है जिसके चलते पूरा एजेंडा ही बदल गया है. इसलिए पार्टी में बदलाव जरूरी हो गया है.

Advertisement

इससे पहले रविवार को किए गए ट्वीट में अश्विनी उपाध्याय ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने को कहा था. उपाध्याय ने ट्वीट किया था, 'मैंने कभी लोकसभा का टिकट नहीं मांगा. झूठ बोलने के लिए केजरीवाल माफी मांगे या फिर ये साबित करें कि मैंने लोकसभा का टिकट मांगा था.'

आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्यों में रहे अश्विनी उपाध्याय को हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था.

अश्विनी उपाध्याय के ट्वीट्स:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement