ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में आर. अश्विन ने अपने विकेटों का खाता खोलते हुए स्टीव स्मिथ (111 रन) को लौटाया. इसके साथ ही अश्विन किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. यह उनका 79वां विकेट रहा. उन्होंने द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम एक सीजन में 78 विकेट थे.
देखिए लिस्ट
82 आर. अश्विन, 2016-17
78 डेल स्टेन, 2007-08
71 रवींद्र जडेजा, 2016-17
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने 20वां टेस्ट शतक बनाया, कम पारियों में इतने शतक बनाने वालों में वे चौथे नंबर पर हैं
55 डॉन ब्रैडमैन
93 सुनील गावस्कर
95 मैथ्यू हेडन
99 स्टीव स्मिथ
मौजूदा सीरीज में स्मिथ का यह तीसरा शतक है. इससे पहले इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने विदेशी कप्तान के रूप में भारत में टेस्ट सीरीज (2012-13) खेलते हुए तीन शतक लगाए थे.
देखिए कुलदीप यादव के पहले विकेट का जश्न-
विश्व मोहन मिश्र